
जय भारत सत्याग्रह में सभी ने किया संविधान की रक्षा का संकल्प
जय भारत सत्याग्रह में सभी ने किया संविधान की रक्षा का संकल्प
* लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम संविधान ने किया -अधिवक्ता चिटनिस
*देश में तैयार हो रहे तानाशाह, ये है खतरे की घंटी-डॉ. नारायण राव मुंडे
जालना: प्रदेश कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में मस्तगड स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के पास भारतीय संविधान के प्रासंगिक विचार और आज की वास्तविकता विषय पर प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बात रखी. इस समय सभी ने संविधान की रक्षा का संकल्प किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक तथा प्रथम मंडल स्तंभ निर्माता डॉ नारायण मुंडे ने की. इस समय ज्येष्ठ विधीज्ञ एड विनायकराव चिटनीस आयोजक महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रा सत्संग मुंढे, कांग्रेस अनुसूचित जाती-जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष दिनकर घेवंदे, कांग्रेस महिला जिल्हाध्यक्ष नंदाताई पवार, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पर्यावरण पर्यावरण विभाग के शेख खलील, बासित कुरैशी आदि उपस्थित थे.
इस समय एड विनायक चिटनीस ने कहा कि, संविधान ने सभी को एक ही दिन वोट देने का अधिकार दिया, जो दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी. हमें संविधान की धारा के अनुसार न्याय मिलना चाहिए. आज जज स्वतंत्र रूप से कोर्ट का काम नहीं कर पा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के कई सेवानिवृत्त जज बीजेपी में शामिल हो गए हैं, प्रशासनिक मशीनरी भी सरकार के दबाव में काम कर रही है, मीडिया जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, उसे बदनाम किया जा रहा है, यह बेहद गंभीर मामला है. आपराधिक गुटों को अपनी छत्रछाया में रखकर यह सरकार हिटलर जैसा व्यवहार कर रही है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर 2024 के चुनाव में भी यह सरकार आई तो भविष्य में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्री दुश्मन देश के बारे में एक शब्द तक नहीं बोलते.

अध्यक्षीय भाषण में डॉ नारायणराव मुंढे ने कहा कि इस देश में तानाशाह तैयार किए जा रहे हैं. देश के उद्योगपतियों अडानी-अंबानी को शाही पनाह मिल रही है तो आम लोगों का इस बेचैनी भरे माहौल में दम घुट रहा है. अगर हमें डॉ बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाना है तो हमें इस देश के संविधान को पढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि मतदान को आंदोलन बनाना होगा तभी अभिव्यक्ति की आजादी बनी टिकी रहेगी.
कार्यक्रम की प्रस्तावना में प्रा सत्संग मुंढे ने कहा कि, हम सभी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और उसमें कांग्रेस के सत्याग्रह को जानते हैं. जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम जालना में आज से शुरू डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से शुरू किया जा रहा है. आगामी काल में जय भारत सत्याग्रह के तहत जिले भर में सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

इस समय अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. सूत्रसंचालन डॉ प्रमोद चव्हाण ने किया तथा आभार शेख खलील ने माना.
फोटो: मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई.