
शहर में प्रवेश के लिए ‘एसटी’ को रेड सिग्नल..!
रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बस स्टैंड फिलहाल खाली
जालना : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एसटी महामंडल के परिसर से अतिक्रमण हटाकर वहां मिनी स्टैंड बनाया है. अंबड, बीड जाने वाली बसों को इसी स्थान पर रुकने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वहां शेड बनाकर एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है. लेकिन अब जबकि पुलिस के शहर से बसें ले जाने से मना करने के कारण रेलवे स्टेशन क्षेत्र का बस स्टैंड फिलहाल खाली पड़ा है.
मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है जिसमें कहा गया है की यदि रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड को शुरू किया जाता है तो वहां से अतिरिक्त बसें शुरू हो सकेगी. इस सेवा से रेलवे से आने वाले वो यात्री जो अंबड अौर बीड जाना चाहते है उन्हें रेलवे सटेशन से ही बस उपलब्ध होगी.
बता दे की रेलवे स्टेशन के सामने एसटी महामंडल के भूखंड पर एक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा कर लिया था. इसके बाद जागे महामंडल के अधिकारियों ने मामले में ध्यान देकर कानूनी कार्रवाई करते हुए जगह को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पूरी जगह के चारों ओर एक सुरक्षा दीवार खड़ी कर दी गई, वहां शेड बना दिए गए और केबिन बना दिए गए. यहां से अंबाड, बीड की ओर जाने वाली बसों को रोका जाने लगा था. जिससे यात्रियों को आसानी हो रही थी. रेलवे से आने वाले यात्री अगर अंबड, बीड जाना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन से बीना सेंट्रल बस स्टेशन आए सीधे गांव जा सकते थे. इसके अलावा जो नागरिक अंबड से शहर पहुंचे उन्हें बस स्टैंड, मुथा बिल्डिंग, पानिवेस पर उतरने में सुविधा होती थी. लेकिन एक सच्चाई यह भी है की बसों की आवाजाही के कारण शहर की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी रहती है.

इसलिए पुलिस ने दिन में शहर से बसें ले जाने पर रोक लगा दी है. लिहाजा अंबड, बीड जाने वाली बसें बाईपास से ही जाती हैं, इसलिए रेलवे स्टेशन पर बस अड्डा अभी खाली है. हालांकि, वहां एक कर्मचारी नियुक्त है और आने-जाने वाली हर ट्रेन को रिकॉर्ड किया जाता है. इसलिए राज्य परिवहन निगम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा.