इस्कॉन द्वारा जालना में साकार किया जा रहा है मंदिर और युवा कल्याण केंद्र

गौर पूर्णिमा महोत्सव: नृसिंह यज्ञ, अभिषेकम, प्रवचन।

जालना : द इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा जालना शहर के रिंग रोड पर गंगाधर वाडी क्षेत्र में  भव्य मंदिर और एक युवा कल्याण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. रविवार को केंद्र संचालक मंडल के अध्यक्ष उद्योजक घनश्यामदास गोयल सहित अन्य की उपस्थिति में विविध धार्मिक उपक्रम पुरे उत्साह के साथ संपन्न किए गए. 

भगवान के प्रेम के महान वितरक और सामूहिक हरिनाम संकीर्तन के जनक भगवान श्री चैतन्य उर्फ  गौरांग महाप्रभु के अवतरण अर्थात गौर पूर्णिमा पर्व पर हर साल की तरह जालना शाखा द्वारा केंद्र पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

प्रात: श्रीमान राधाद्युति प्रभु ने वेदों का पाठ कर नरसिंह यज्ञ किया. कृष्णा,,,हरे रामा,,,,, नाम संकीर्तन, भजन, कीर्तन,गौर-निताई भगवान का  अभिषेक सहित विविध धार्मिक गतिविधियों में बडी संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. 

श्री राधाद्युति प्रभु ने  चैतन्य लीला  कहानी सुनाते हुए आध्यात्मिक प्रगति के महत्व पर जोर दिया, यदि कोई मानव जीवन में भगवान की भक्ति के लिए समय व्यतीत करता है तो वो आध्यात्मिक प्रगति हासिल करता है. 

इस दौरान भगवान को तीन सौ तरह के पकवानों का भोग लगाया गया. गौड़ीय सम्प्रदाय के भजनो की धून पर  भक्तों ने हरिनाम नृत्य का आनंद उठाया. इस्कॉन जालना शाखा के प्रमुख रास गोविंददास प्रभु ने सभी  से मंदिर और युवा कल्याण केंद्र के निर्माण में मदद करने की अपील की.

इस समय संचालक मंडल के अध्यक्ष घनश्यामदास गोयल, कमलबाबु झुनझुनवाला के साथ ही संजय राठी, महेंद्र अग्रवाल सहित अन्य दानशुर समाजसेवियों का सम्मान किया गया.

समारोह में  सुशीलाताई दानवे, कृष्ण बलदेव दास, डॉ दिगंबर खलसे, मुकेश अग्रवाल, अनया अग्रवाल, ज्योती गोरंट्याल,  कैलास चव्हाण, विजय राऊत, डॉ विवेक केंद्रे, भरत तम्मेवार, मदन विष्णू, संजय म्हस्के  के साथ ही जालना शहर सहित , टेंभुर्णी,परतुर, मंठा, वाघ्रुल, सेलू  कृष्णभावनामृत संघ के भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे.  

*युवा पीढ़ी को मिलेगी नई दिशा : घनश्यामदास गोयल
संचालक मंडल के अध्यक्ष उद्योगपति घनश्यामदास गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस्कॉन का मंदिर एवं युवा कल्याण केंद्र आध्यात्म से विमुख हो रही युवा पीढ़ी को उचित संस्कृति और नई दिशा देने की आशा की किरण बनेगा. इस अवसर पर घनश्यामदास  गोयल ने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र के निर्माण के लिए उद्यमियों का सहयोग मिलता रहेगा. 

फोटो: जालना में रविवार को इस्कॉन द्वारा गौर पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक गतिविधियां पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुई.