हाजी रफीक पटेल का इंतकाल

जालना: पुराना जालना के नहादी कॉलोनी निवासी हाजी रफीक, गफ्फार पटेल का रविवार की दोपहर को अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. वे ६८ वर्ष के थे. उनके पश्चात परिवार में पत्नी, दो लडके, दो लडकिया, भाई आदि भरा पूरा परिवार है. 

उनकी नमाज़े जनाज़ा सोमवार की सुबह फजर की नमाज के बाद मंगल बाजार स्थित गुलजार मस्जिद में पढ़ाई जाएगी. शहर के गरीब शाह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.  

फोटो: हाजी रफीक पटेल.