
डॉ अरुजा सारस्वत ने एमबीबीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है
जालना (प्रतिनिधि):- जालना शहर में डॉ श्रीनिवासजी सारस्वत की पोती और एमजीएम महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज छत्रपति संभाजीनगर की छात्रा अरुजा अनुजकुमार सारस्वत शहर के डॉ सारस्वत परिवार की 11वीं डॉक्टर बन गई है.
डॉ अरुजा सारस्वत एमबीबीएस की परीक्षा में डिस्टिंक्शन के साथ टॉप किया है। डॉ. अरुजा ने अपनी दादी स्व. पुष्पलता सारस्वत का सपना पूरा किया
इस उपलब्धि के लिए माता-पिता व सारस्वत समाज जालना, मणिकांचन पंतसंस्था जालना के साथ ही सारस्वत, शर्मा, आनंद व मित्र परिवार द्वारा बधाई दी जा रही है.
