
जालना में यातायात पुलिस एक्शन मोड पर
*शहर में अब भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
* बाईपास से जुड़े सभी चौराहों पर लगाए बैरिकेट
* नियमों तोड़ने वालों के विरुद्ध जमकर हो रही कार्रवाई

जालना: जालना शहर में भारी वाहनों की आवाजाही तथा बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान हाल नागरिकों की मांग को लेकर विविध संगठनों द्वारा नगर पालिका और जिलाधिकारी कार्यालयों पर आंदोलन निकालने के बाद अब जिलाधिकारी के आदेश पर शहर यातायात पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है. सुबह ८ बजे से रात ९ बजे तक शहर में भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाईयां तेज कर दी गई है.
जालना शहर की सड़कें पहले से ही संकरी है तथा कई मुख्य सड़कें खस्ताहाल होने के कारण दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम हर दिन का सिरदर्द बन चुका है. चौराहों पर लगे सिग्नल नुमार्इंश का साधन है. नप प्रशासन द्वारा सुविधा नहीं मिलने के नाम पर पुलिस महकमे भी हाथ पर हाथ धरे ही नजर आता है. इस बीच बढ़ती शिकायतों के चलते जालना जिलाधिकारी के आदेश पर शहर में भारी वाहनों पर दिन में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाते हुए चौफुली से जुड़े सभी चौराहों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस की टीमें मुस्तैद की दी गई है.

इस संदर्भ में शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गुणाजी शिंदे ने बताया की सुबह ८ से रात ९ बजे तक केवल अत्यावश्यक सेवा प्रदान करने वाले भारी वाहनों को ही प्रवेश रहेगा. शहर के बाईपास पर स्थित अंबड चौफुली,मंठा चौफुली, नाव्हा चौफुली, कन्हैया नगर बायपास,राजूर चौफुली के साथ ही विशाल कॉर्नर और टी पॉइंट पर शहर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड लगा दिए गए है.
* रेलवे धक्का से भी अब ट्रकों को नूतन वसाहत से नहीं मिलेगा प्रवेश
गौरतलब है की रेलवे माल धक्का पर माल उतारने के नाम पर ट्रक पूर रफ्तार से नुतन वसाहत मार्ग से होकर गुजरती है. यातायात पुलिस निरीक्षक ने कहा की इन वाहनों के लिए अंबड चौफुली और मंठा चौफुली के बीच से रास्ते की व्यवस्था हो जाने के चलते उन्हें अब शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

* नियमों को तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई तेज
इस बीच ना केवल भारी वाहन बल्कि जालना शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले चार पहिया, रिक्शा और मोटरसाइकिल पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसमें यात्री वाहनों में संख्या से अधिक सीट बैठाने, मोटरसायक पर ट्रिपल सीट यात्रा करने, जरूरी दस्तावेज पास नहीं रखने वालों को भी टारगेट किया जा रहा है.
* बच्चों के हाथ में वाहन नहीं देने की अपील

शहर में यातायात नियमों को सख्त कर देने की जानकारी पुलिस महकमे ने दी तथा अभिभावकों से अपील की है की वे किसी भी सूरत में १८ साल से कम उम्र के बच्चों तथा जिसके पास लाइसेंस नहीं है ऐसे लोगों को अपने वाहन ना दे अन्यथा वाहन मालिक को भी कार्रवाई का सामना करना पडेगा.
* इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहर यातायात पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक गुणाजी शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश वाघ, पुलिस अमलदार नंदकिशोर टेकाले, नंदकिशोर कामे, भगवान बनसोडे, भगवान नागरे सहित पुलिस टीम परिश्रम कर रही है.

* कहीं यह कार्रवाईयां भी मार्च एंड का करिश्मा तो नहीं
इस बीच जानकारों की मानें तो मार्च एंड में सभी महकमे अपना टारगेट पूरा करने में लग जाते है. यातायात पुलिस द्वारा शहर में अचानक ट्रैफिक नियमों को लेकर कठोर कदम उठाने का अभियान भी मार्च एंड का करिश्मा तो नहीं यह सवाल खड़े किए जा रहे है. यदि कार्रवाई ऐसी ही जारी रही तो शायद यातायात महकमा सुधार की ओर बढ़ने की उम्मीद है लेकिन यदि कुछ दिन में ही मुहिम लपेट दी जाती है तो फिर यह केवल मार्च एंड का टेंपररी करिश्मा ही साबित होगा.