महिला दिवस  पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं का किया सम्मान  

जालना:  अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन द्वारा विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में शांतादेवी नवलखा, तारादेवी शर्मा और प्रीती मल्लावत का सम्मान किया गया.  

कार्यक्रम की अध्यक्षता  मारवाडी महिला संमेलन की अध्यक्षा  सावित्रीदेवी मल्लावत ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में  राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मिता चेचाणी, कविता पित्ती, विनिता तवरावला, नीता बगडिया, पूनम अग्रवाल आदि उपस्थित थे. 

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मिता चेचानी ने कहा कि हर महान पुरुष की सफलता में महिलाओं की अहम भूमिका होती है. नारी प्रेम, स्नेह, मातृत्व और कर्तव्य का नाम  है.

अध्यक्ष सावित्री देवी मल्लावत ने कहा कि आज पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समानता पैदा करने का प्रयास कर महिलाओं और पुरुषों के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. 

इस समय सम्मेलन की सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. महिलाओं ने फूलों की होली खेल कर होलीकोत्सव भी मनाया.  

फोटो: महिला दिन के उपलक्ष्य में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन द्वारा महिलाओं के लिए विविध उपक्रम चलाए गए.