
जालना रेल्वे संघर्ष समिति ने मनाया जश्न
जालना: गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में जालना- खामगांव रेल मार्ग के लिए जरुरी निधि का ५० प्रतिशत देने की घोषणा सरकार द्वारा किए जाने के बाद जालना में रेलवे संघर्ष समिति ने देर शाम को मामा चौक में जश्न मनाकर आतिषबाजी की.

इस समय अध्यक्ष गणेशलाल चौधरी, सुभाष चंद्र देवीदान, फिरोज अली मौलाना,राधेश्याम जैस्वाल, बाबूराव सत्कर, गेंदालाल झुंगे, विनीत साहनी, अभय यादव, अशोक मिश्रा, बालाजी बांडे आदि उपस्थित थे.