पत्नी के निधन के एक घंटे बाद पति ने भी दम तोडा
भोकरदन: कम ही होता है की पति-पत्नी में इतना लगाव हो की एक की मौत के बाद दूसरे की भी जान चली जाए. कुछ ऐसी ही घटना भोकरदन तहसील के कोपार्डा में घटी. पत्नी के निधन से विचलित हो चुके पति ने भी एक ही घंटे के भीतर दम तोड़ दिया.

शुक्रवार की दोपहर को यशोदाबाई सुपडू ढोले उम्र ७५ वर्ष की तबियत अचानक ही खराब हो जाने के कारण उन्हें इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही दोपहर ढाई बचे उनकी मौत हो गई.
इस बात की जानकारी जब घर पर बीमारी से जूझ रहे पति सुपडू उखडाजी ढोले को पता चली तो वे विचलित हो गए. जिसके साथ पूरी उम्र निकाली वह नहीं रही यह सोच कर उन्हें मानों सदमा लगा तथा एक ही घंटे के भीतर उन्होंने भी दुख भरी पिडा का एहसास किसी को कराए बगैर ही दम तोड दिया.

पत्नी की मौत के बाद पति के दम तोड देने की इस घटना को लेकर सभी ओर गमगीन माहौल छा गया. शनिवार की सुबह ११ बजे कोपार्डा में दोनों का अंत संस्कार किया जाएगा. उनके पश्चात परिवार में दो लडके, एक लडकी, बहु, नाती पोते आदि भरा पूरा परिवार है.