
हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० दिन बढ़ाई गई
जालना से अब तक १६० आवेदन प्राप्त
जालना: हज यात्रा आवेदन प्रक्रिया १० फरवरी से प्रारंभ हुई थी. १० मार्च को इसकी अंतिम तिथि थी लेकिन नागरिकों की मांग पर अब इसे बढ़ाकर २० मार्च कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य हज कमेटी सदस्य फिरोजलाला तांबोली ने दी.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी ने १० दिन का समय बढ़ाकर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सके. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया की वे जरुरी दस्तावेजों के साथ प्रक्रिया को पूरा कर ले ताकी ड्रॉ समय पर हो सके और नागरिकों की चयन प्रक्रिया पूरी हो.
इस संदर्भ में खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी के अध्यक्ष अहमद बिन सईद चाऊस ने कहा कि जालना जिले से अब तक १६० लोगों ने आवेदन किया है. कमेटी की ओर से जालना शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को भी आॅनलाईन फार्म भरने के लिए जरुरी सहयोग किया जा रहा है.

* इस बार राज्य से होंगे तीन इम्बारकेशन पॉइंट
राज मोहम्मद तांबोली ने कहा कि पिछले साल यात्रियों की संख्या कम होने तथा कोरोना नियमों के चलते राज्य में केवल मुंबई ही इम्बारकेशन पॉइंट रखा गया था. लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या अधिक होगी. जिसके चलते मुंबई के साथ ही नागपूर और छत्रपति संभाजीनगर भी इम्बारकेशन पॉइंट के रूप में जोड़े गए है. मराठवाड़ा और विदर्भ के यात्रियों को इससे आसानी होगी. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.