
युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट – अर्जुन खोतकर
जालना: मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है. वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी मदद की घोषणा की है. यह बजट युवाओं की जिंदगी संवारने वाला बजट है. यह प्रतिक्रिया पूर्व राज्यमंत्री तथा शिवसेना शिंदे गट के उपनेता अर्जुन खोतकर ने बजट को लेकर दी.
उन्होंने कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, सहायिकाओं से लेकर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को पर्याप्त मदद की घोषणा की गई है. यह एक तरह की शैक्षिक आर्थिक क्रांति है. साथ ही एसटी यात्रा के लिए महिलाओं के वास्ते केवल आधा टिकट शुल्क करने का क्रांतिकारी फैसला लिया है. बहुजन समाज को काफी फायदा होगा. इस बजट से युवाओं की जिंदगी संवरेगी. युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों सहित सभी सामाजिक समूहों के लिए बहुत मदद की घोषणा की गई है.
अर्जुन खोतकर ने कहा कि, पिछले 40 साल में इस तरह के बजट की घोषणा नहीं की गई है. शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार का यह बजट शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोग खुश है.
