
आम नागरिकों और किसानों को गुमराह करने वाला बजट – जिला प्रमुख भास्करराव अम्बेकर
जालना: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के जिला प्रमुख भास्करराव आंबेकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट बेहद निराशाजनक और आम नागरिकों और किसानों को सपना दिखाए जैसा ही है तथा आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है.
एक तरफ कपास और सोयाबीन के दाम कम करना और सब्सिडी बंद करना और दूसरी तरफ बीज, खाद और दवाई के दाम बढ़ाना उन्हें छह हजार रुपये सालाना देना उनका मजाक उड़ाना और भीख देने जैसा है. भास्कर आंबेकर ने कहा कि किसानों के उत्पादन को गारंटी भाव दिया जाना जरूरी है.
उन्होंने कहा की महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग को इस बजट से कोई राहत नहीं मिली है. जालना जिले के लिए भी कोई ठोस प्रावधान नही है यह केवल एक धोखाधड़ी वाला बजट है.
