जालना मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक कैलाश गोरंट्याल आक्रमक

* जालना छोड अन्य सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज को निधी

* सोमवार से शुरू होगा आंदोलन 

जालना: जालना: राज्य की शिंदे फडणवीस सरकार ने  आज राज्य का बजट पेश किया जिसमें जालना के लिए मंजूरी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निधि की व्यवस्था नहीं किए जाने से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा की सरकार की इस नाइंसाफी के खिलाफ सोमवार से बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बजट को लेकर नाराजगी जताते हुए विधायक गोरंट्याल ने इस बजट को दिशाहीन बताया और कहा की राज्य की जरुरत के अनुसार बजट नहीं बनाया गया है. राज्य में ११ जिलों के मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गई थी जिसमें जालना भी शामिल था लेकिन जालना छोड अन्य सभी जिलों के लिए बजट में निधी मंजुरी की गई है. 

उनका कहना रहा कि शासन द्वारा जालना में मेडिकल कॉलेज निर्माण को सर्वे नंबर २०४/१ में २५ एकड भूमी पर मेडीकल कॉलेज मंजूर कर  परिपत्रक जारी भी हो चुका है.  इस वर्ष के बजट में निधी उपलब्ध होने की अपेक्षा थी ताकी इसी वर्ष से विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकें.  

विधायक गोरंट्याल ने कहा कि सरकार ने जालना के साथ जानबूझकर नाइंसाफी की है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अन्य  जिलों के मेडिकल कॉलेज के लिए निधी दी गई है केवल जालना की  जनता की भावनाओं के साथ ही शिंदे- फडणवीस सरकार ने खिलवाड़ किया है.

विधायक गोरंट्याल ने कहा कि जालना शहर में देश की सबसे बडी आईसीटी संस्थान है जिससे जालना शहर शिक्षा क्षेत्र में पूरे देश में पहचाना जा रहा है. लेकिन जालना के अपने विद्यार्थियों को मेडिकल की पढाई के लिए दूसरे शहरों में जाना पडता है. इस कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भूखंड सहित सभी मंजूर है. संबंधित महकमे का परिपत्रक भी जारी है. ऐसे में केवल निधी उपलब्ध नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज का नही बन पाना जालना के विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी है.

विधायक गोरंट्याल ने कहा की सरकार की इस गलत नीति के विरोध में तथा इसी वर्ष से एमबीबीएस कॉलेज का निर्माण करने के लिए निधी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर आंदोलन का नियोजन किया जा रहा है. सोमवार से इस मांग को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू होगा. जिसमें जालना के जनता की जीत होगी. 

फोटो: विधायक गोरंट्याल.