
लॉयन्स की विभागीय शिखर परिषद जालना में – सुनिल बियाणी
* साक्षात्कार, परिसंवाद, पुरस्कार वितरण सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन
जालना: लॉयन्स क्लब प्रांत थ्री टू थ्री फोर एचटू अंतर्गत विभाग पाच की शिखर विभागीय परिषद का आयोजन जालना शहर के रुक्मिणी गार्डन में ११ मार्च शनिवार को आयोजित की गई है. इस समय विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे. यह जानकारी लॉयन्स के विभागीय अध्यक्ष सुनिल बियाणी ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के नेतृत्व में प्रांत के सभी विभागों में बैठके हो रही है. जालना में आयोजित होने वाली विभागीय बैठक में जालना, अंबड, परतूर, परभणी, गंगाखेड, बीड के पदाधिकारी भाग लेंगे.
शनिवार की दोपहर दो बजे साक्षात्कार, व्यावसायिक परिसंवाद, चालू वर्ष के कामों का ब्योरा प्रस्तुत करने के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न होगा. इसी के साथ गंध मराठी मातीचा यह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न होगा.
इस परिषद में प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया अध्यक्ष के रु पमें उपस्थित रहेंगा. इस समय उज्जैन के पूर्व प्रांतपाल बलबीर सिंग, उप प्रांतपाल सुनील देसरडा, गिरीश सिसोदिया,पूर्व प्रांतपाल विजय बगडिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
पदाधिकारियों और सदस्यों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान विभागीय अध्यक्ष सुनील बियाणी, समन्वयक अतुल लढ्ढा ने किया है.
