इंजीनियर अब्बदुल्ला मारकोनी के हाथों प्याऊ का उद्घाटन

जालना: एमआयडीसी स्थित गुडविल इंजीनियरिंग के सहयोग से शहर के छत्रपति संभाजीनगर महामार्ग पर विशाल कॉर्नर के पास नागरिकों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जिसका उद्घाटन  इंजीनियर अब्दुल्लाह मारकोनी के हाथों किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज शफीक द्वारा कुरान की तिलावत से की गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में लियाकत अली खान,  अब्दुल अमिजज खान, मोहम्मद जाफर मोहम्मद युसुफ सय्यद अहमद, मोहम्मद इश्तियाक, अजहर फाजील, अब्दुल अजीज पठान, अशफाक दलवी, आफाक हाश्मी, माजेद अली खान, जफर नवाब, ईशाद अरमान, अय्यु भाई, अब्दुल हफीज कुरैशी, नसीर भाई, मिर्झा खालेद, मुख्तार लीडर, फिरोज खान आदि उपस्थित थे. 

इस समय मोहम्मद जाफर ने बताया कि  गुडविल इंजीनियरिंग द्वारा शहर के विविध इलाकों में भी प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी ताकि गर्मी के मौसम में नागरिकों को राहत मिल सके.