
इंसानी सेवा का कार्य अल्लाह को सबसे ज्यादा अजीज – शेख मुजीब
* भव्य मेडिकल कैंप में ३५० मरीजों की हुई जांच
* जमाते इस्लामी हिंद और ओजस अस्पताल का उपक्रम

जालना: पूरी कायनात में अल्लाह की सबसे अजीज मखलूख इन्सान है. अल्लाह के नजदीक वो कार्य सबसे महान है जो इनसायित के हित में किया जाता है. आज दुनिया भर के लोग बीमारियों से परेशान है. ऐसे में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित होने वाली मेडिकल कैंप की सबसे ज्यादा जरूरत है.

यह प्रतिपादन जमाते इस्लामी हिंद खिदमत ए खल्क विभाग के राज्य सचिव शेख मुजीब ने किया. जमाते इस्लामी हिंद जालना की यूथ विंग, खिदमत-ए-खल्क और एमपीजे द्वारा ओजस अस्पताल के सहयोग से पुराना जालना के दुखी नगर स्थित जमात के कार्यालय में रविवार को संपन्न हुए भव्य मेडिकल कैंप में शेख मुजीब बोल रहे थे.

दिनभर चले इस मेडिकल कैंप में विविध १७१ बीमारियों की जांच की सुविधा थी जिसका लाभ शहर भर के ३५० से अधिक मरीजों ने उठाया. मरीजों को जरूरी परामर्श और बीमारी से संबंधित पूरी जानकारी और इसके इलाज और ऑपरेशन को लेकर भी मार्गदर्शन किया गया.
इस मेडिकल कैंप में ओजस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ क्रांतीसिंह लाखे पाटील, डॉ सूरज सिंह, डॉ रविंद्र थोरात, डॉ प्राची, डॉ अमोल भगत, डॉ राम वानखेड़े, डॉ नदिमा ने मरीजों की जांच की.

इस शिविर में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों से संबंधित विविध बीमारियों, हृदयविकारावर, ईसीजी आदि की जांच पूरी तरह निशुल्क की गई.
इस समय डॉ थोरात ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जाने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले योजना की संपूर्ण जानकारी दी.
कार्यक्रम की प्रस्तावना जमाते इस्लामी हिंद के शहराध्यक्ष शेख इस्माइल ने की तथा जमात द्वारा चलाए जा रहे विविध समाज उपयोगी उपक्रमों की जानकारी दी. सूत्र संचालन सैय्यद शाकीर ने किया तथा आभार शेख मुश्ताक ने माना. कार्यक्रम में अहमद नूर, दत्ता शेजुल, अमजद खान आदि उपस्थित थे.

शिविर को सफल बनाने के लिए अब्दुल हमीद, लतीफुद्दीन सिद्दीकी, सैयद हरीस, सय्यद फुरकान, फैज सुभानी, एजाज बागबान, अब्दुल वाहीद, अब्दुल वहीद जहागीरदार, असद शेख, सैयद तौहीद सहित जमात के विविध विभागों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिश्रम किया.
फोटो: दुखी नगर में रविवार को जमाते इस्लामी हिंद कार्यालय में मेडिकल कैंप उत्साह के साथ संपन्न हुआ.