सैयद मुजीब ने जीता लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडीबिल्डिंग खिताब

* एक शाम देश के शहीदों के नाम में हजारों की संख्या में पहुंचे खेल प्रेमी

जालना: एक शाम देश के शहीदों के नाम लब्बैक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ६ ठी खुली मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का खिताब औरंगाबाद के सैयद मुजीब ने जीता. उर्स प्रथम पुरस्कार के रूप में फाउंडेशन की ओर से ५१ हजार रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.  

इस स्पर्धा में बेस्ट मस्कूलर का खिताब औरंगाबाद के आमेर पठाण ने हासिल किया उसे २१ हजार रुपए नगद और इनामात से नवाजा गया. बेस्ट पोझर का इनाम बीड के माजेद बागवान ने हासिल किया उसे पुरस्कार स्वरूप ११ हजार रुपए और पुरस्कार प्रदान किए गए.  

शनिवार की शाम को पुराना जालना के स्व कल्याणराव घोगरे स्टेडियम में संपन्न हुई इस स्पर्धा को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. 

इस समय मंच पर पूर्व राज्यमंत्री  अर्जुनराव खोतकर, मराठी पत्रकार संघ के अब्दुल हाफिज, एमआयएम के मराठवाड़ा अध्यक्ष फिरोज लाला, सुधाकर निकालजे, एड अमजद अली, एमआयएम बीड जिलाध्यक्ष एड शफीक भाऊ, जालना वकील संघ के अध्यक्ष एड राहुल चव्हाण, राशिद पहलवान, मुस्तकीम हम्दुले, शिवसेना अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख जावेद, शैलेश घुमारे, पूर्व नगरसेवक अनवर मिर्झा बेग, पूर्व नगरसेवक मोहम्मद मुजीब, पूर्व नगरसेवक शेख शकील, मुनवर लाला, कदीम जालना पुलिस निरीक्षक सैयद मजहर के साथ ही कार्यक्रम के आयोजक एमआयएम जालना जिलाध्यक्ष शेख  माजेद, एड अशफाक पठान, फारुख बुरहाण, समी बागवान आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए शेख माजेद ने कहा की, आज की युवा पीढ़ी नशे की आदी हो चुकी है. युवाओं को इससे बाहर आना चाहिए, युवा देश का भविष्य है.  बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में भाग लेना या जीतना ही इस स्पर्धा का मकसद नही है बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने असल जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को इन जिम और हेल्थ क्लब में नियमित रूप से जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए  इससे पहले भी पांच बार  ऐसी भव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है.  कोरोना  के कारण प्रतियोगिताओं पर ब्रेक लगा था. इस बार इसका उत्साह देखते ही बनता है. उन्होंने  आश्वासन दिया कि हम युवाओं के लिए  विभिन्न माध्यमों से काम करते रहेंगे.  

शाम ७ बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में मराठवाडा भर के  61 बॉडीबिल्डरों ने भाग लिया. प्रतियोगिता 0 से 55 किग्रा भार वर्ग, 56 से 60 किग्रा, 61 से 65 किग्रा, 66 से 70 किग्रा, 71 से 75 किग्रा, 76 से 80 किग्रा और 81 से ऊपर के ओपन ग्रुप में हुई  प्रत्येक  वर्ग में पांच विजेताओं को पुरस्कार  ट्रॉफी   एवं नकद सहित प्रमाण-पत्र उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किए गए. इसके अलावा स्पर्धा के स्पॉन्सरों द्वारा विजेता बॉडी बिल्डरों को  (बॉडी किंग्ज सप्लीमेंटस), जीम शेकर्स (बुरहाण जनरल स्टोअर्स), जीम बॅग (महाराजा फॅन्सी), एनर्जी ड्रिंक (जगत फार्मा) प्रदान किए गए. 

* मालेगांव के कॉमेडियन आसिफ अलबेला ने सभी को हंसाया

इस स्पर्धा में मालेगांव के  कॉमेडियन आसीफ अलबेला उर्फ जैन्या दादा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया.  उत्तर प्रदेश के मेरठ से आर्मी मॅन गोल्ड मेडलिस्ट राजु कुमार विशेष रूप से  डेमो बिल्डर के रूप में उपस्थिति थे. 

स्पर्धा के लिए पंच की भूमिका  अकबर  फौजी, शेख जिया, सैयद जुनैद ने निभाई. जालना, औरंगाबाद, बीड, परभणी, नांदेड सहित मराठवाडा भरे से स्पर्धकों ने अपने हुनर को सभी के समक्ष प्रदर्शित किया. 

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एड अशफाक पठाण ने किया जबकि आभार शेख माजेद ने माना.  स्पर्धा को सफल बनाने के लिए  शेख जाहिद, शोहेब इनामदार, अजहर शेख, युनाफ शेख, शेख शाहरुख, हारून खान, दानेश बागवान, समीर शेख, शोहेब खान, नुमान बागवान, आमान खान सहित लब्बैक फाउंडेशन के सदस्यों ने परिश्रम किया. 

फोटो: शनिवार को पुराने जालना के स्टेडियम में लब्बैक फाउंडेशन द्वारा एक शाम देश के शहीदों ने नाम मराठवाड़ा बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न हुई.