
मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में १२ लाख का नुकसान
जालना: रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्थित मुद्रांक विक्रेता की दुकान को लगी आग में करीब बारा लाख रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना रविवार की शाम को घटी. परिसर के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई इसमें कई दस्तावेज, झेरॉक्स मशीन, कंप्यूटर आदि जल कर खाक हो गया.
रजिस्ट्री आॅफीस परिसर में रमेश महेश कपूर तथा अजय घनश्याम वैद्य की दुकान है. रविवार को छुट्टी होने के कारण दुकान बंद थी. देर शाम को अचानक दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद परिसर के लोगों ने दुकान मालिकों को फोन कर इसकी जानकारी दी.

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को देकर नागरिकों ने भी अपने स्तर पर उसे बुझाने का प्रयास किया. इस समय फायर ब्रिगेड अधिकारी माधव पानपट्टे, वाहन चालक विनायक चौहान, संतोष काले, किशोर सकट, अशोक गाडे ने परिश्रम कर आग पर काबू पाया.
इस आग में बॉण्ड, झेरॉक्स मशीन, जनरेटर, कंप्यूटर आदि सहित १० से १२ लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
* आग लगी या लगाई गई इसको लेकर चर्चा

इस बीच नागरिकों में इस बात की चर्चा रही की दो दिन पहले एक मुद्रांक विक्रेता पर जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर ने मुकदमा हारने के बाद यह कदम उठाया था. आज लगी आग में भी कई दस्तावेज जल कर खाक हो गए. चर्चा इस बात की रही है की आग अचानक लगी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है. जो भी हो मुद्रांक विक्रेताओं में खलबली मची हुई है.
फोटो: रविवार शाम को मुद्रांक विक्रेता की दुकान में लगी आग में कई दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर आदि भी जल कर खाक हो गए.