
हत्ती रिसाला शोभा यात्रा में सभी को शामिल होने का आह्वान
जालना: होली और धुलीवंदन का त्योहार जालना शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. जालना शहर में हत्ती रिसाला शोभा यात्रा निकालने की परंपरा १३४ सालों से चली आ रही है. इस वर्ष भी मंगलवार को धुलीवंदन के दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें शहर के नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान समिती के अध्यक्ष अंकुशराव राऊत ने किया.
रविवार को हत्ती की रंगरंगोटी कर उसे सजाया गया. इस समय समिति के अध्यक्ष अंकुशराव राऊत, अंकुशराव देशमुख, कार्याध्यक्ष अग्रविभूषण सुभाष चंद्र देविदान, महासचिव रमेश गौरक्षक, उपाध्यक्ष मुन्ना गजबी, दिगंबर पेरे, सूर्यकांत पवार, रावसाहेब पवार, गोविंद गाजरे, बालाजी बांडे आदि उपस्थित थे.
इस समय बताया गया की सोमवार को दोपहर चार बजे बस स्टैंड परिसर में होली उत्सव मनाया जाएगा. मंगलवार को सुबह १० बजे काद्राबाद परिसर स्थित रंगार खिडकी से पारंपरिक रूप से हत्ती रिसाला शोभायात्रा निकाली जाएगी.
