
बुलेट पर हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी तय कर बनाया विश्व रिकार्ड
* जालना के भूमिपूक्ष गजानन मिसाल ने जबलपुर में कर दिखाया कारनामा
जालना: जालना के भूमिपुत्र मांडवा निवासी गजानन मिसाल भारतीय सेना के नायक पद पर कार्यरत है. उसके जबलपूर में आयोजित सैन्य दल दिन कार्यक्रम में बुलेट के पिछले हिस्से (कैरियर) पर बैठ दोनों हाथ छोड़कर १११ किमी की दूरी केवल 2 घंटे 27 मिनट 54 सेकंड में 111 तय कर नया विश्व रिकार्ड बनाया. जिसके चलते रविवार को जालना के विधायक कैलाश गोरंट्याल ने विशेष रूप से सम्मान किया.
गजानन मिसल मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर में भारतीय सेना में नायक के रूप में काम कर रहे हैं और वह सेना की राष्ट्रीय स्तर की डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल टीम के एक प्रतिभाशाली एथलीट हैं. भारतीय सेना द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जालना के मांडवा के भूमिपुत्र नायक गजानन मिसाल यह अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक, एशिया बुक, बेस्ट आॅफ इंडिया में दर्ज हो चुका है.

गजानन मिसाल सेना में नायक पद की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है. उन्हे वर्ष २०१६, २०१९ और इस वर्ष 26 जनवरी, 2023 को भी महामहिम राष्ट्रपति को सलामी देने का सम्मान मिला है.
इन सारी उपलब्धियों के चलते गजानन मिसाल का जालना में रविवार को विधायक कैलाश गोरंट्याल ने विशेष रूप से सम्मान किया. इस अवसर पर सुदर्शन उबाले, अरुण घडलींग, रमेश सीरसाट, ज्ञानेश्वर उबाले, अभिजीत उबाले आदि उपस्थित थे.