
महाराज अग्रसेन के सिद्धांत का पालन सभी करें – रुपाली चाकणकर
जालना: महाराजा अग्रसेन ने समाज के सभी लोगों को एक साथ लाने और समाज का संपूर्ण विकास का सिद्धांत दिया है. यह आदर्श केवल अग्रवाल समाज का ही नहीं बल्कि सभी के लिए लागू होता है. यह प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रूपली चाकणकर ने किया.
उनके जालना जिला दौरे पर स्थानीय महिला शिकायत निवारण समिती की अध्यक्षा एॅड अश्विनी धन्नावत ने उनका विशेष रूप से स्वागत करते हुए महाराजा अग्रसेन पर लिखित पुस्तक उन्हें भेट स्वरूप दी. इस समय उन्होंने अपनी बात की.
इस अवसर पर एड संगीता चव्हाण, जालना जिला वकील संघ के उपाध्यक्ष स्वप्निल खराबे, पूर्व नगरसेवक एड रोहित बनवस्कर आदि उपस्थित थे.
