होली के उपलक्ष्य में खाटू श्याम बाबा भजन संध्या उत्साह के साथ संपन्न

*फूलों की बौछार…, भक्ति का रंग…! 

जालना  : अग्र- माधवी ग्रुप  द्वारा फाल्गुन माह की एकादशी पर  भीम के  नातू बारबर द्वारा दिए बलिदान और होली के उपलक्ष्य में आयोजित खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में  सुप्रसिद्ध गायक सुदर्शन कुमार शर्मा  द्वारा  कृपा कर दे रे ओ सांवरिया,  अब के फागुन में, शाम संग होली खेलू, ऐसा मन मे आवे रे  आदि भक्ती गीत प्रस्तुत किए. इस समय जालना वासियों ने भक्ति के रंग में डूबकर फूलों की बौछार कर होली का लुत्फ उठाया.  

शहर की गॅलेक्सी होटल परिसर स्थित वृंदावन लॉन्स में शनिवार की शाम को संपन्न हुई इस भजन संध्या में  अग्र- माधवी ग्रुप  की संस्थापिका  संगीता गुप्ता, बनारसीदास जिंदल, सीए गोपाल अग्रवाल, जयभगवान जिंदल, सुनील अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, सुनील मित्तल, राजेश कामड, किशोर देवीदान, नरेश गुप्ता, राजेश लाला, महेंद्र अग्रवाल, एड सतीश तवरावाला, रामेश्वर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दीपक पंच, संजय पंच आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. 

इस समय भक्ती गीत के साथ ही विविध सजीव झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रही. महिलाओं और युवतियों ने फुगडी सहित नृत्य का लुत्फ उठाया. अंत में आरती और महाप्रसाद से कार्यक्रम का समापन हुआ. 

सूत्रसंचालन वसुंधरा जिंदल और विजया अग्रवाल ने किया जबकि अध्यक्षा ललिता अग्रवाल ने माना. इस समय सलाहकार  सोनल मित्तल, सचिव उमा पंच, उपाध्यक्षा संतोष भारूका, कोषाध्यक्षा चंदा अग्रवाल, शोभा देवीदान, चंचल बरांजलावाला, सावित्री मल्लावत, रेणू भारूका, सौरभ पंच  सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे. 

फोटो: अग्र- माधवी ग्रुप  द्वारा  होली के उपलक्ष्य में आयोजित खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या शनिवार शाम को उत्साह के साथ संपन्न हुई.