
मोती तालाब की मृत मछलियों को रिहायशी इलाके के पास फेंका
* दो ट्रैक्टर मरी मछलियां कुत्ते सहित अन्य जानवर खा रहे है
* बीमारी फैलने का अंदेशा
जालना: शहर के मोती तालाब में संक्रामक बीमारियों से मरी मछलियों को जालना नगर पालिका के सफाई विभाग ने तालाब से निकाला तथा दो ट्रैक्टर भर कर निकली इन मछलियों को जालना शहर के गांधीनगर के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड तथा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में फेंक दिया जिससे अन्य पशु पक्षियों और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.

परिसर के समाजसेवी अमजद खान पठाण ने जालना नगर पालिका की इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना करार दिया. उनका कहना था कि अभी तक पता नही चल पाया है की मछलियां किस संक्रामक बीमारी से मरी है. इसकी प्रयोगशाला की रिपोर्ट आना बाकी है. शहर के रिहायशी इलाके के पास खुले में फेंके जाने के कारण कुत्ते सहित अन्य पशु पक्षी यहां पहुंच रहे है. जिससे अब सभी के स्वास्थ्य को खतरा बन गया है.
इन मछलियों को शहर के वन परिसर या शहर से १० किमी दूर किसी वीरान इलाके में जमीन में दफनाने की मांग अमजद खान ने कही यह भी कहा की यदि ऐसा नहीं किया गया तो इन मछलियों को उठाकर जालना नगर पालिका परिसर में डाल कर बडा आंदोलन किया जाएगा.


फोटो: शहर के मोती तालाब की मछलियां किसी अज्ञात बीमारी से मरने लगी है. नप ने उन्हें तालाब से निकालकर गांधी नगर के पास डंपिंग ग्राउंड और अन्य जगह खुला ही फेंक दिया है. जिससे परिसर के नागरिकें के स्वास्थ पर खतरा मंडरा रहा है.