
एक शाम देश के शहीदों के नाम – लब्बैक मराठवाड़ा श्री बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन
जालना: लब्बैक फाउंडेशन द्वारा एक शाम देश के शहीदों के नाम उपक्रम के तहत ६ ठे मराठवाडा स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा लब्बैक मराठवाडा श्री २०२३ का आयोजन ४ मार्च शनिवार को किया गया है.
शनिवार की शाम ५ बजे पुराना जालना के स्व कल्याणराव घोगरे स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार ५१ हजार रुपए का होगा. जबकि बेस्ट मस्कुलर २१ हजार और बेस्ट पोझर को ११ हजार रुपए नगद के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. स्पर्धा ० से ५५ गट, ५६ से ६०, ६१ से ६५, ६६ से ७०, ७१ से ७५, ७६ से ८० किलों और इसके उपर ओपन ग्रुप में स्पर्धाएं होगी. इस स्पर्धा में खेल प्रेमियों को बडी संख्या में शिरकत करने का आह्वान फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा एमआएम के जालना जिलाध्यक्ष पूर्व सभापति शेख माजेद ने किया है.
