जमीन का मुकदमा हारने के कारण मुद्रांक विक्रेता पर जानलेवा हमला

* आरोपी गिरफ्तार

जालना:  २४ एकर जमीन का मुकदमा हार जाने के कारण मुद्रांक विक्रेता सुहास ढेंगले पर उस्तरे से जानलेवा हमला किए जाने की बात पुलिस जांच में पता चली है. इस मामले में पुलिस ने देर रात को आरोपी  भागेश उर्फ बालू शालिकराम जाधव (निवासी यशवंतनगर, जालना) को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी उपनिरक्षक्षक ज्ञानदेव नागरे ने दी.

गुरुवार की शाम ६ बजे सुहास ढंगले पर उस समय चाकू से हमला किया गया था जब वो मुक्तेश्वर द्वारा के पास अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था. 

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, पुलिस ने जांच तेज करते हुए  आरोपी को देर रात धर दबोचा.  

नागेवाडी गट क्रमांक २७३ की २४ एकर जमीन का मुकदमा हार जाने का कारण हमला करने की बात आरोपी ने कबूल की.