
मोती बाग तालाब में हजारों की संख्या में मछलियों की मौत
* तालाब पर तरंग रही है मरी हुई मछलियों
* जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा
जालना: जालना शहर के पिकनिक स्पॉट के रूप में पहचाने जाने वाले मोती तालाब में अचानक हजारों की संख्या में मछलियों की मौत से मछुआरों में खलबली मच गई है. तालाब के किनारे मछलियां पानी पर तरंगती नजर आ रही है. किसी बीमारी के कारण ऐसा होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.

शुक्रवार की दोपहर को अचानक ही मरी हुई मछलियों के झुंड के झुंड पानी पर तरंगते नजर आए. मरी हुई मछलियों के कारण परिसर में दुर्गंध फैलने के अनुमान है. नागरिकों ने नगर पालिका से परिसर में सफाई अभियान चलाने की मांग की है.

इस तालाब में ४ टन मछलियां होने की जानकारी मछलियों के बीच डालने वाले ठेकेदार ने दी है. मच्छियों के इस तरह मर जाने के कारण मछुआरों को काफी नुकसान हुआ है.
इस घटना की जानकारी मिलते पर पशुधन विभाग के दस्ते ने मछलियों के नमूने लिए है जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा. जांच के बाद ही कारणों का पता चलेंगे. पशुधन विकास अधिकारी डॉ विजय झांबरे ने बताया की औरंगाबाद प्रयोगशाला में जांच की जाएगी. प्राथमिक तौर पर किसी संक्रामक बीमारी से होने का कयास लगाया जा रहा है.

* मोती तालाब के किनारे वाहनों को धोने की इजाजत नहीं देने की मांग
इस बीच नागरिकों ने बताया की मोती तालाब के किनारे ट्रकों के साथ ही अन्य वाहनों को धोने का काम भी हो रहा है. वाहनों का केमिकल पानी में मिल जाने के कारण तालाब का पानी प्रदूषित होने लगा है. यहां पर किसी को भी वाहन धोने की इजाजत नहीं देने की मांग भी उठने लगी है.
