
घरेलू गैस दर वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया आंदोलन
जालना: केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दामों में वृद्धि किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जालना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चमन पर आंदोलन किया गया.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा, महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा संध्याताई सव्वालाखे, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष नाना पटोले के आदेश पर जालना जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, विधायक कैलाश गोरंट्याल, प्रदेश सचिव प्रा सत्संग मुंढे, जालना जिला कांग्रेस कमेटी कार्याध्यक्ष राजेंद्र राख, शहराध्यक्ष शेख महमूद के मार्गदर्शन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा पवार के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.

इस दौरान महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडरों के पास चूल्हे लगाकर उस पर भोजन बनाते हुए निदर्शन किया. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध घोषणा बाजी की गई.
इस आंदोलन में नम्रता जायसवाल, चंदा भांगडीया, मंठा तहसील अध्यक्ष अर्चना राऊत, मंदाताई पवार, रमा राठोड, सावित्री इंगल, लक्ष्मी चांदोडे, सरस्वती जोगदंडे, गणेश चांदोडे, असंघटित कामगार सेल के अध्यक्ष शेख शमशुद्दीन, बाबासाहेब सोनवणे, कांग्रेस कमिटी के शहर उपाध्यक्ष चंद्रकांत रत्नपारखे, मंदा गोरे, वंदना राऊत, समाधान खाडे, अविनाश खरात सहित महिला कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
