
समृद्धी महामार्ग पर स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, ५ घायल
जालना: समृद्धी महामार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि ५ लोग घायल हो गए. मरने वाले का नाम अमरसिंग शौखीलाल सिंग बताया गया.
स्कॉर्पियो (क्र.युपी.९१ एन, ७५१७) नागपूर की दिशा में जा रही थी. चैनल क्रमांक ३८० के पास टायर फट जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि ५ लोग घायल हो गए. मरने वाले का नाम अमरसिंग शौखीलाल सिंग बताया गया. जाने से हादसा हुआ तथा गाड़ी दोनों डिवाइडर के बीच में जाकर पलट गई.
गाड़ी में सवार अमरसिंग शौखीलाल सिंह (निवासी बांदा, उत्तर प्रदेश) की जगह पर ही मौत हो गई. जबकि बिरू सिंग, संजयसिंग शंकरसिंग, राजेश सिंह, भोला सिंह, सर्वेश कुमार राहुरी, दिलीप कुमार रामस्वरूप (सभी निवासी बादा, उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक अभय दंडगव्हाल सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
