मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी शिविर में १२५ मरीजों का हुआ ऑपरेशन

* मिशन अस्पताल में संपन्न हुआ रोटरी का उपक्रम 

जालना: रोटरी क्लब आॅफ जालना द्वारा शहर के मिशन अस्पताल में संपन्न हुए मुफ्ती प्लास्टिक सर्जरी शिविर के तहत  125 जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी गई.

यह कैंप पिछले 20 साल से लगाया जा रहा है. कोरोना के कारण दो वर्ष से इसका आयोजन हो नही सका था. १८ फरवरी से २८ फरवरी तक मिशन अस्पताल में जर्मन के डॉक्टरों की टीम ने डॉ गेरहार्ड के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया. उनके साथ ही मुंबई के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनिल टिबडेवाल ने भी सर्जरी में विशेष भूमिका निभाई. 

रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशोर देशपांडे ने कहा की रोटरी क्लब जालना द्वारा विगत 20 वर्षों से अब तक 18 शिविरों के माध्यम से 3200 जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है.

शिविर के समापन अवसर पर  जर्मन डॉक्टर टीम के प्रमुख डॉ. गेरहार्ड ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा की आगे भी इस शिविर के लिए वे भारत आते रहेंगे.

शिविर को सफल बनाने के लिए  जालना मिशन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सीडी मोजेस, प्रकल्प प्रमुख अभय नानावटी, शिवपाल शर्मा, प्रसाद राव, क्लब के सचिव प्रशांत महाजन  के साथ ही रोटरी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिश्रम किया. समापन कार्यक्रम में  उपप्रांतपाल मनमोहन भक्कड, रोटरी के  पदाधिकारी, सदस्य, मरीज और रिश्तेदार बडी संख्या में मौजूद थे. 

फोटो: जालना मिशन अस्पताल में रोटरी द्वारा आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप का समापन २८ फरवरी को किया गया.