पिकअप वाहन चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद

जालना: जालना शहर के मिल्लत नगर में रहने वाले शेख अजीम शेख महमूद की पिकअप गाडी क्रमांक एमएच १२ एफडी ८०२८ रात के दो बजे चोरों ने चुरा  ली. चोरी की यह घटना परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गई. 

दो चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. ये दोनो भी  डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २१ बीके ९८३३ पर वहां पहुंचे थे तथा मोटरसाइकिल वही छोड़कर पिकअप वाहन लेकर निकल गए.  

फोटो: मिल्लत नगर से गुरुवार की रात दो बजे चोरों ने पिकअप गाड़ी चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

देड साल पहले भी शेख अजीम की  अशोक लेलैंड गाडी  चोरी हो गई थी. बताया गया की उस समय भी चोर सीसीटीवी में कैद हो गए थे. मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन आज तक चोर पकड़े नहीं गए और ना ही गाड़ी मिली. 

अब पिकअप गाड़ी भी चोरों ने चुरा ली. परिसर में चर्चा रही की पुलिस का दबदबा कम हो जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है.  

घटना की जानकारी मिलते ही कदीम जालना पुलिस निरीक्षक  सैयद मजहर सहित उनकी टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा चोरों द्वारा छोडी गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली.  मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है.

फोटो: मिल्लत नगर से गुरुवार की रात दो बजे चोरों ने पिकअप गाड़ी चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.