
चाय पीते बैठे स्टैंप वेंडर पर चाकू हमला
* घटना सीसीटीवी में कैद
जालना: कार्यालयीन कामकाज पूरा करने के बाद चाय स्टॉल पर चाय पीते बैठे मुद्रांक विक्रेता पर अचानक चाकू से हमला किए जाने की घटना से जालना शहर में खलबली मच गई. यह घटना गुरुवार की शाम ६.३० बजे पुराना जालना के मुक्तेश्वर द्वार के पास घटी.
संभाजी उर्फ सुहास संपतराव डोंगले (उम्र ५०) दुय्यम निबंधक कार्यालय के पास स्टैंप वेंडर यानी की मुद्रांक बिक्री का काम करता है. शाम ६ बजे कार्यालय बंद होने के बाद वो भी कामकाज निपटकर घर जाने के पहले मुक्तेश्वर द्वार के पास चाय पीने के लिए रुका.

जब वो अपने मित्रों के साथ चाय पी रहा था तब पास ही एक अज्ञात व्यक्ति काफी देर से उसके पास ही बैठा था. लेकिन उसने अचानक चाकू निकाले और संभाजी ढेंगले के गले पर वार कर वहां से भाग गया.
इस समय मौके पर मौजूद लोगों ने कुर्सियां फेंक कर उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो वहां से भाग निकलने में सफल रहा.
संभाजी ढेंगले के गले पर घाव हो जाने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसी टीवी खंगाली जिसमें पूरा दृश्य नजर आ रहा है. पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंच संभाजी ढेंगले की तबीयत का भी जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस की जांच पड़ताल जारी थी.
