
महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेता को जमकर धोया
* विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जालना: अंबड तहसील के बारसवाडा में महिलाओं ने रौद्र रूप इख्तियार करते हुए गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. २४ फरवरी को घटी इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बारसवाडा निवासी बंडू शिंदे गांव में अवैध रूप से शराब की ब्रिकी करता था. जिसके कारण गांव के कई लोग विशेषकर युवाओं को भी शराब की लत लग गई थी. दारु के कारण खडी हो रही पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर महिलाओं ने रौद्र रूप धारण कर लिया.
गांव में रौद्र बेचने वाले बंडू शिंदे के पास गांव की एक महिला पहुंची तथा मेरे पति को दारु क्यों देता है यह सवाल उसके समक्ष खड़ा कर दिया. जिसके बाद शराब विक्रेता ने महिला के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली.

गांव की महिला के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार तथा दारु बिक्री से परेशान महिलाओं ने रौद्र रूप धारण करते हुए दारु विक्रेता की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही गोंदी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. इस समय जब आरोपी की मोटरसाइकिल की जांच की गई तो उसमें से अवैध शराब का जखीरा पुलिस को मिली. इस प्रकरण में बंडू शिंदे के विरुद्ध गोंदी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
२४ फरवरी को घटी इस घटना को वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें महिलाएं दारु विक्रेता को पीटती हुई दिख रही है. जिले के कई गांवों में इस अवैध रूप से दारु बिक रही है. पुलिस को अब इन मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत है.