महिला के अंत्यसंस्कार को लेकर दो दलों में घमासान

* पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

जालना: जिले की घनसावंगी तहसील स्थित मच्छिंद्र चिचोली गांव में दो दलों में उस समय घमासान हो गया जब श्मशान भूमि पर महिला का अंत्यसंस्कार किया जाना था. एक व्यक्ति ने यह कहकर अंत्यसंस्कार नही करने दिया की भूखंड उसका है तथा वो कोर्ट में मुकदमा जीत गया. इसके बाद दोनों दल एक दूसरे पर भिड़ गया. बीच बचाव करने पहुंचा पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर माहौल को काबू करना पड़ा. 

गांव में रहने वाली कमलाबाई रामभाऊ आधुडे इस महिला का बिते दिन निधन हो गया था. शाम ६ बजे इस महिला की अंत्यविधी के लिए गांव के बस स्टैंड के पास  पुरातन शमशाभूमि में जरूरी तैयारी की गई थी. लेकिन आज इस भूखंड को व्यक्तिगत भूखंड करार देते हुए विष्णु खोसे ने यहां पर अंत्यसंस्कार किए जाने का विरोध किया. उसका कहना रहा की मैं कोर्ट में मुकदमा जीत चुका हुं तथा अब यहां पर मैं किसी का भी अंत संस्कार होने नहीं दूंगा. 

उसकी इस भूमिका को लेकर जब उसे लोग समझाने लगे तब उसने चिता चलाने के लिए तैयार की गई सामग्री को उठाकर फेकने का भी प्रयास किया. मृतक के रिश्तेदारों ने काफी देर तक उसे समझाने का प्रयास किया.  

लेकिन कुछ देर बाद सभी के सब्र का बांध टूट गया और देखते ही देखते दोनों दल आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई जिससे संपूर्ण परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों दलों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देख दोनों दलों एक बार फिर आपस में भिड़ गए जिसमें एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गया. परिस्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.  

* कंपाउंड के बाहर किया गया अंत्यसंस्कार

इस बीच पुलिस ने इस मामले में मध्यस्थता की जिसके बाद जिस जगह पर अंत्यसंस्कार किया जाना था वहां से थोड़ी दूर पर निजी संपत्ति के कंपाउंड के बाहर अंत्यसंस्कार किया गया. यह जानकारी घनसावंगी पुलिस थाने के निरीक्षक प्रशांत महाजन ने दी.

* घायल पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

गौरतलब की पुलिस नाईक रामदास विठ्ठल केंद्र इस घमासान में घायल हो गया था. उसकी फरियाद पर भैय्या अशोक पाईकराव, विलास सुदाम पाईकवार, नितीन पाईकराव और योगेश भोरे पर मामला दर्ज किया गया है. जब पुलिस दोनों दलों को समझाने का प्रयास कर रहे थे तब इन लोगों ने यह कहते हुए पुलिस पर हमला कर दिया की पुलिस विरोधियों का साथ दे रही है. इन चारों को आज अदालत में खड़ा करने पर न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

फोटो: घनसावंगी तहसील के मच्छिंद्र चिंचोली में महिला के अंत्यसंस्कार को लेकर दो दलों में बुधवार शाम को घमासान हो गया था. इस समय उपस्थिति भीड.