१२६ महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

जालना:  

महिला आयोग आपके द्वार उपक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर की अध्यक्षता में जनसुनवाई संपन्न हुई. 

इस समय आयोग की सदस्या संगीता चव्हाण, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षा मीना, अपर जिल्हाधिकारी अंकुश पिनाटे, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी आरएन चिमिंद्र, महिला आयोग जिला समन्वयक  समन्वयक एड पीजे गवारे, एड अश्वीनी धन्नावत  सहित विविध विभागों के अधिकारी और  संरक्षण अधिकारी, पॅनल के सदस्य, शिकायतकर्ता महिलाएं और उनके रिश्तेदार मौजूद थे.  

रुपाली चाकणकर ने कहा कि  शहरी और ग्रामीण इलाकों विशेष कर  दूरदराज के क्षेत्रों की महिलाओं के लिए मुंबई में महिला आयोग के कार्यालय में आकर शिकायत करना कई बार वित्तीय कारणों और अन्य कारणों से व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में भाग लेना संभव नहीं हो पाता है, इसलिए आयोग आपके द्वार उपक्रम चलाया जा रहा है.  अब तक यह उपक्रम बीस से अधिक जिलों में हो चुका है. 

सुनवाई के तहत १२६ शिकायतें प्राप्त

जालना में संपन्न हुई जनसुनवाई में करीब १२६ महिलाओं ने लिखीत में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. आयोग के  सदस्यों वाले तीन पैनलों ने महिलाओं की शिकायतों को सुना. पैनल में संरक्षण अधिकारी, वकील और परामर्श अधिकारी भी शामिल थे.