
मदरसे के सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जालना: जालना शहर स्थित दरगाह हजरत सैय्यद अहमद शेर सवार परिसर में चलने वाले दारुल उलूम गुलशन-ए- कादरी अनवारे रजा का सालाना इम्तिहान संपन्न हुआ. इसमें सफल विद्यार्थियों का दर्गा परिसर में बुधवार को विशेष रूप से सम्मान किया गया.
इम्तिहान के दौरान परीक्षक के रूप में धुलिया जिले के मालेगांव निवासी मौलाना अहमद रजा अजहरी की विशेष उपस्थिति रही. विद्यार्थियों ने मौलाना सैयद जमील अहमद कादरी रजवी की निगरानी और हाफिज अमजद रजा, हाफिज उमर रजवी, हाफिज नौशाद रजा के मार्गदर्शन में इम्तिहान दिए थे.
इस समय जिन विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया उनमें नाजीर अशरफ जमाल अहमद, दानिश मोहम्मद दाऊद, सैयद शाहनवाज सैयद एजाज, शेख रेहान शेख अहमद, शेख साबिर शेख बशीर, अयान शाह अयूब शाह, शेख शोएब शेख सगीर, मोहम्मद रिहान मोहम्मद अयाज का समावेश है.
