
आधी रात को शहर के कचहरी रोड पर हुआ घमासान
* रास्ते पर आवारागर्दी करने वालों को टोकना पड़ा महंगा
* फिल्मी स्टाइल में हुआ घमासान
* सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार को पकड़ा
* एक अभी भी फरार
जालना: जालना शहर विशेष कर पुराना जालना की सड़कों पर देर रात तक आवारागर्दी करने वाले सड़कों पर उधम मचाते घुमते है. इस बीच बीती रात को भी जब कचहरी रोड पर कुछ युवक आवारा गर्दी कर रहे थे तब एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे युवकों ने उन्हें टोका तो इस टोली ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार २८ फरवरी की रात को विवाह समारोह में भाग लेकर संदीप लिंगायत और अक्षय गवली अपने घर की ओर जा रहे थे. इस समय कचहरी रोड पर ५-६ युवक रास्ते में ही खड़े रहकर आवारा गर्दी कर रहे थे. इन दोनों ने जब उन्हें टोका तब इन लोगों ने आव देखा न ताव सीधे उन पर हमला किया गया. यह मारपीट आधी रात को बीच सड़क पर पूरी तरह फिल्मी अंदाज में हुई. इस हमले में दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस मामले में देर रात को ही संदीप लिंगायत की फरियादी पर कदीम जालना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.
* सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए हमलावर

मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए कचहरी रोड पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस समय सड़क पर हुआ घमासान देखकर पुलिस भी सकते में आ गई. यह देख कर ऐसा लग रहा था मानों किसी फिल्म का सीन चल रहा हो. कैमरे ने पांच युवाओं को कैद कर लिया था. पुलिस ने इनमें से चार को गिरफ्तार किया जबकि एक अभी भी फरार है. इन सभी को आज अदालत में खड़ा करने पर अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इनमें से दोनों नाबालिग को बाल सुधारगृह में भिजवा दिया गया. शेख सोफियान नामक युवक फरार बताया गया.
इन सभी को आज अदालत में खड़ा करने पर अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इनमें से दोनों नाबालिग को बाल सुधारगृह में भिजवा दिया गया.
यह कार्रवाई कदीम जालना पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सैयद मजहर, कांस्टेबल सैयद खलील, रामेश्वर राऊत, संदीप चव्हाण, अजीम अंसारी ने अंजाम दी.