कितनी भी चोटें लग जाए, बालासाहेब के विचारों का कभी अंत नहीं होता – किशोरीताई पेडणेकर

* जालना में शिव गर्जना कार्यक्रम में शिवसैनिकों सहित नागरिकों में भी दिखा उत्साह

जालना: शिवसेना में कई लोग आए और गए. लेकिन उनके जाने से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की सोच खत्म नहीं हो जाएगी. यह कई बार साबित हो चुका है कि शिवसैनिक बड़ी ताकत के साथ फिर से खड़ा होता है, चाहे कितनी भी चोटें लग जाएं. यह प्रतिपादन मुंबई की पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर ने जालना में संपन्न हुए शिवगर्जना सम्मेलन में व्यक्त किया. 

सोमवार सुबह टाउन हॉल स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर सभागृह में आयोजित इस सम्मेलन में  पूर्व विधायक अनिल कदम, युवासेना के  राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंकित प्रभु, उपनेता लक्ष्मणराव वडले, सहसंपर्क प्रमुख शिवाजीराव चोथे,  जिला प्रमुख भास्करराव अंबेकर, ए जे बोराडे, पूर्व विधायक संतोष सांबरे, जिला संगठक भानुदास घुगे, उपजिलाप्रमुख रमेश गव्हाड, माधवराव कदम, भगवानराव कदम, रावसाहेब राऊत, मुरलीधर शेजुल, बाबुराव पवार, मनिष

श्रीवास्तव, परमेश्वर जगताप, बाबासाहेब तेलगड, अशोक आघाव, हनुमान धांडे, युवासेना राज्य विस्तारक भरत सांबरे, जिला युवा अधिकारी शिवाजी शेजुल, गणेश काले आदि उपस्थित थे. 

पूर्व विधायक अनिल कदम ने इस शिवगर्जना मेले के अवसर पर उपस्थित शिवसैनिकों व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बालासाहेब ने जाति और धर्म से परे सोच कर उन लोगों को कई अवसर दिए जिनकी कोई राजनीतिक विरासत नहीं थी. उनकी कोशिशों के कारण ही आम कार्यकर्ता विधायक, सांसद और मंत्री बन गए. लेकिन इनमें से कुछ पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं रहे. साजिश रच कर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. लेकिन पार्टी को खत्म करने वालों का सपना कभी भी पूरा नहीं होगा.   

इस समय  शहरप्रमुख बाला परदेशी, घनश्याम खाकीवाले, दुर्गेश

फोटो: जालना में सोमवार को शिवगर्जना सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ.

काठोठीवाले,तहसील प्रमुख हरिहर शिंदे, हरिभाऊ पोहेकर, जयप्रकाश चव्हाण, नवनाथ दौड, माधवराव हिवाले, कुंडलिक मुठ्ठे, अशोक बरडे, पंकज सोलंके, उद्धव मरकड, सुदर्शन सोलुंके, अजय अवचार, जिला वैद्यकीय मोर्चे के डॉ राजेश राऊत, किसान सेना के जिला संगठक मुरलीधर थेटे, शहर संगठक दीपक रणनवरे, शिक्षक सेना जिलाध्यक्ष बालासाहेब आबुज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे.