
रेयान ग्रुप ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2023’ से सम्मानित
जालना: दुनिया भर में अलग – अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए दूसरों को भी प्रेरित कर आगे बढ़ाने का काम करने वालों को हाल ही में ईटी एसेंट द्वारा ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ से नवाजा जाता है. इस बार रेयान ग्रुप की प्रबंध निदेशक, मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो को ‘वुमन लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया और ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

रेयान ग्रुप द्वारा देश भर में शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्याें के चलते इन पुरस्कारों से नवाजा गया. इस सम्मान समारोह में डॉ. भास्कर चटर्जी (सीईओ, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, वेदांत समूह) और नैसकॉम के संस्थापक हरीश मेहता की विशेष उपस्थिति थी.

इस उपलब्धि के चलते रेयान ग्रुप का सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.