सेंट जॉन्स स्कूल में पदवीदान कार्यक्रम संपन्न

जालना: स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल में पदवीदान समारोह बीते दिन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संपूर्ण स्कूल को खूबसूरती से सजा था. 

इस समय स्कूल की डायरेक्टर सोनल पिंटो के साथ ही सीए हर्षित काबरा, एसआरपीएफ पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र खांडेकर, डॉ दर्शना मंत्री, सीए राज मल्लावत, समाजसेविका रेणु दाववे आदि उपस्थिति थे. 

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस समय केजी से लगाकर कक्षा ९ वी तक के विद्यार्थियों को विविध पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. हर कक्षा के छात्र और छात्रा को प्रिंस और प्रिंसेस पुरस्कार से नवाजा गया. इस समय स्कूल की संचालिका सोनल पिंटो ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. 

इस विद्यार्थियों को स्कूल के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक ने शुभकामनाएं दी. इस समय शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

फोटो: सेंट जॉन्स स्कूल में पदवीदान कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ.