राहुल खाडे होंगे जालना के अप्पर पुलिस अधीक्षक

जालना: अप्पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख का करीब ३ माह पहले तबादला हुआ था तभी से यह पद रिक्त था. अब जालना में अप्पर पुलिस अधीक्षक की कमान राहुल डी खाडे संभालेंगे. वे अमरावती गुनाह अन्वेषण विभाग पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत है.

उनका जालना अप्पर पुलिस अधीक्षक के रूप में तबादला किए जाने के आदेश आज महाराष्ट्र गृह विभाग के सह सचिव  व्यंकटेश भट्ट ने जारी किए. राहुल खाडे इससे पहले औरंगाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य कर चुके है. 

फोटो: राहुल खाडे.