
जेसीबी चुराने वाले चारों को धर दबोचा
* ४६ लाख का माल जब्त
जालना: जेसीबी चुराने वाले चार चोरों को सदर बाजार पुलिस ने १२ घंटे के भीतर धर दबोचते हुए उनके पास से ४६ लाख रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई सदर बाजार पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने की.
जालना शहर के कन्हैया नगर के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण स्थल पर ही सड़क किनारे खड़ा किया गया जेसीबी २६ फरवरी की रात को चोरी हो गया. इस मामले में संदीप नाईकवाडे की फरियाद पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ ने जांच में तेजी लाते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर चिखली में पुलिस दस्ता भेजकर आरोपी शेख मोहम्मद शेख बशर (उम्र ३० वर्ष, एकलारा,तहसील चिखली, जिला बुलढाणा) को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में उसने कबूल किया की उसने अपने अन्य साथीदार सागर हरिश्चंद्र बांजाल,( उम्र २९ वर्ष, बोरगांव काकडे,तहसील चिखली), दीपक मुरलीधर मांजरे (उम्र २३ वर्ष, बोरगांव काकडे, तहसील चिखली) और नारायण अशोक दलवी (उम्र २४ वर्ष, एकलारा, तहसील चिखली) के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया.

पुलिस ने चोरी हुए जेसीबी के साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति अल्टो कार आदि ४६ लाख रुपए का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु के मार्गदर्शन में सदर बाजार पुलिस थाना निरीक्षक सुनिल अंबुलकर, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर खनाल, डीबी दस्ते के पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र वाघ, पुलिस अंमलदार सुभाष पवार, धनाजी कावले, इरशाद पटेल, जगन्नाथ जाधव, सोमनाथ उबाले, मनोहर भूतेकर, सागर बाविस्कर ने अंजाम दी.