
ऑटो चालकों द्वारा बाइक टैक्सी अवधारणा का कड़ा विरोध
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
जालना: राज्य सरकार द्वारा नियोजित बाइक टैक्सी यातायात की अनुमति देने पर राज्य में रिक्शा व्यवसाय पर बेरोजगारी का संकट छा जाएगा और रिक्शा व्यवसाय पर निर्भर कई रिक्शा चालक-मालिक बेरोजगार हो जायेंगे, सरकार बाइक टैक्सी की अनुमति न दे. अन्यथा, रिक्शा चालक राज्य कार्य समिति की ओर से आंदोलन किया जाएगा.

इस संदर्भ में जारी प्रेस नोट में मराठवाड़ा आॅटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत कुलकर्णी ने कहा कि, राज्य में खुली लाइसेंसिंग नीति के कारण व्यापार में भारी प्रतिस्पर्धा हो गई है और ग्राहकों की मांग से अधिक रिक्शों की संख्या बढ़ गई है. बढ़ती बेरोजगारी के कारण कई युवा इस व्यवसाय में आ गए हैं और व्यवसाय में अनिश्चितता के कारण रिक्शा ऋण की किश्तें चुकाना भी मुश्किल हो गया है.
राज्य भर के रिक्शा संघ बाइक टैक्सी अवधारणा का कड़ा विरोध कर रहे हैं, रिक्शा चालक नाराज हैं क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर बाइक टैक्सी को अनुमति देने का कदम उठाया जा रहा है. इससे पहले इसको लेकर रिक्शा संघ की स्टेट एक्शन कमेटी ने रामनाथ झा की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष भी इसका विरोध जताया था.