
साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला,जगह पर हुई मौत
* पिंपरखेड से चिंचखेड में हर दिन साइकिल पर जाती थी स्कूल
जालना: कक्षा ९ वी में पढने वाली छात्रा सायकल द्वारा पिंपरखेड से चिंचखेड में स्कूल को जा रही थी. इस समय तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह ९.३० बजे अंबड तहसील के चिंचखेड जोड रास्ते पर घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी रामचंद्र जाधव (उम्र १५ वर्ष). इस छात्रा के माता-पिता सौंदलगांव में रहते है. छात्रा पढाई के लिए पिंपरखेड में अपने मामा के पास रहती थी. वो चिंचखेड स्थित मत्स्योदरी विद्यालय में कक्षा ९ वीं में पढ़ती थी. हर दिन सुबह ९ बजे वो पिंपरखेड से चिंचखेड के लिए साइकिल पर निकली थी. आज भी हमेशा की तरह वो स्कूल के लिए निकली थी. इस बीज पिंपरखेड जोड रास्ते पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे उस समय जोरदार टक्कर मारी जब वो सड़क पार कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना रहा की टक्कर इतनी तेज रफ्तार में भी की चालक का नियंत्रण खो गया और छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई.

उसे बचाने के लिए लोग उसकी और दौड़े लेकिन छात्रा ने जगह पर ही दम तोड दिया था.
घटना की जानकारी मिलते ही अंबड पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा किया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस बीच दुर्घटना के बाद मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था. जिसे सूचारु किया गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक योगेश चव्हाण ने बताया की इस मामले में गुनाह दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
* सौंदलगांव में किया गया अंत्यसंस्कार
साक्षी जाधव मूल रूप से सौंदलगांव निवासी थी. उसका अंत्यसंस्कार सौंदलगांव में किया गया. बताया गया की साक्षी पढ़ाई में होशियार तो थी ही वो क्लास की मॉनीटर भी थी. स्कूल के हर उपक्रम में वो पूरे उत्साह से भाग लेती थी. इसकी दुर्घटना में हुई मौत की खबर से स्कूल में माहौल गमगीन था.