तानाशाह सरकार का  आम आदमी पार्टी ने किया निषेध 

जालना:  आम जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनाने वाले और देश की शिक्षा व्यवस्था में नई क्रांति लाते हुए  देश में सरकारी स्कूली शिक्षा के प्रति लोगों में आस्था निर्माण करने वाले  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद दिल्ली के क्रांतिकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध जालना के गांधी चमन पर सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा करते हुए तानाशाह सरकार का निषेध किया गया.  

इस समय जिलाध्यक्ष संजोग हिवाले ने कहा कि दिल्ली के क्रांतिकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन कर देश के लिए शिक्षा का एक मॉडल तैयार किया है. ऐसे लोकप्रिय नेता को बार बार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई करने की धमकियां देने का काम केंद्र की तानाशाही सरकार कर रही है. दबाव लाने के लिए दबाव तंत्र का उपयोग किया जा रहा है.  केंद्र सरकार संविधान को छोड़कर  दमन की नीति पर चल रही है. 

इस तरह की कार्रवाई और दमन की निंदा करते हुए कहा गया कि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की इस दमन नीति से डरने वाले नहीं हैं.  महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से अनुरोध है कि केंद्र सरकार के इस   कृत्य पर रोक लगाएं और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया  को रिहा करें. इस समय यह चेतावनी दी गई की मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा.  

इस आंदोलन में मराठवाड़ा उपाध्यक्ष सुभाष देठे, तहसील अध्यक्ष  सुभाष बोड, जिल्हा कोषाध्यक्ष  रवि सूर्यवंशी, अमोल मिसाल, विकास आदमने, सोमेश मिसाल सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थिति थे.

फोटो: आम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को गांधी चमन पर केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध किया गया.