नशीले पदार्थों की चोरी छिपे हो रही तस्करी को रोकने के लिए रहे अलर्ट- जालना जिलाधिकारी

* नशा रोधी कार्यकारिणी समिति की समीक्षा

जालना: नशा समाज के लिए अभिशाप है. नशा एक बीमारी है और जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सभी व्यवस्थाएं हर जगह नशीले पदार्थों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के साथ ही नशे की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए भी पैनी नजर रखें. यह निर्देश जलना जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड ने दिए.

नशा रोधी कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को जालना जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई. इस समय जिलाधिकारी ने जरुरी दिशा निर्देश दिए. इस समय उपविभागीय अधिकारी संदिपान सानप, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक एमएन झेंडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरस्वती भोजने, अन्न औषध प्रशासन की वर्षा महाजन, डाक विभाग के अमोल स्वामी, शिक्षा अधिकारी आरएम जाखाल, जिला अस्पताल के डॉ संजय मेश्राम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

फोटो: सोमवार को जालना जिलाधिकारी कार्यालय में नशा रोधी कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई.

जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड ने कहा की जिले में नशामुक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डाक विभाग के अधिकारी डाक एवं कोरियर सेवा मदों का कड़ाई से निरीक्षण करें तथा संदिग्ध पार्सलों पर समय-समय पर विशेष ध्यान दें. पुलिस और शराब नियंत्रण विभाग को विशेष अभियान चलाना चाहिए और ट्रॅवेल्स और कोरियर के स्थानों की जांच करनी चाहिए. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सा, समाज कल्याण अधिकारी एवं शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एवं पुलिस एवं शराब विरोधी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा करने के बाद जिलाधिकारी ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किए.