विकलांगता जांच एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 14 मार्च को  

* अग्रशक्ती बहुमंडल का उपक्रम

जालना:  अग्रशक्ति बहू मंडल और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से दिनांक 14 मार्च 2023 को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक छत्रपति संभाजी महाराज नगर परिसर  स्थित होटल बगड़िया इंटरनेशनल में नि:शुल्क जांच एवं दिव्यांग और पोलियो पीड़ितों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अग्रशक्ति बहू मंडल की अध्यक्षा आयुषी बगड़िया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. 

इस संवाददाता सम्मेलन में सचिव शीतल अग्रवाल,  कोषाध्यक्ष स्नेहा भारुका, उपाध्यक्षा रिता अग्रवाल, सहसचिव मेघा बगडिया, प्रकल्प प्रमुख संध्या अग्रवाल, ममता गुप्ता, प्रिती मल्लावत, पुजा तवरावाला  भी मौजूद थी. 

शिविर के आयोजन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आयुषी बगड़िया ने बताया कि पिछले वर्ष मंडल द्वारा जरूरतमंदों के लिए लगाए गए शिविर में 70 लाभार्थियों को जयपुर फीट बांटे गए थे.  इस वर्ष उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से शिविर का आयोजन होगा. जिसमें  प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटना के कारण अंग गंवा चुके व्यक्तियों की जांच के साथ विकलांग व्यक्तियों की जांच की जाएगी. जांच शिविर में जिन लोगों का चयन होगा उन्हें कृत्रिम हाथ पांव लगाने के लिए भी अलग से विशेष शिविर का आयोजन होगा. 

फोटो: अग्रशक्ती बहुमंडल ने संवाददाता सम्मेलन में विकलांगता जांच एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की जानकारी दी.

शिविर का लाभ उठाने के लिए ११ मार्च तक नामांकन करना जरूरी होगा. सुबह ११ बजे से शाम ५ बजे तक मोबाईल नंबर 702087423, 9595479111, 7499082109 पर संपर्क कर नाम दर्ज किया जा सकेगा.