
क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामला: अग्रिम जमानत को लेकर अब ८ मार्च को सुनवाई
* जालना से जुड़े और एक आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी
जालना: क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले के दोनों मुख्य आरोपी किरण खरात और दीप्ति खरात फरार है. उनकी अग्रिम जमानत पर पिछली बार हुई सुनवाई के बाद २८ तारीख को निर्णय होना था लेकिन आज कोर्ट छुट्टी पर होने के कारण तारीख एक बार फिर बढ गई तथा अब ८ मार्च को निर्णय होगा.
गौरतलब है की क्रिप्टो करेंसी धोखाधडी मामले में दोनों आरोपियों की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर अब तक अलग अलग कारणों से चार बार सुनवाई टल गई है. अब तक आरोपियों ने ही तारीख बढ़ाई थी लेकिन आज कोर्ट छुट्टी पर होने के कारण निर्णय नहीं हो सका.
* अब तक मामले में ७ आरोपियों के नाम उजागर, जालना से एक और आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की संभावना

करोड़ों के इस मामले में फरार दोनों मुख्य आरोपियों के अलावा पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से महंगी गाड़ियों सहित २० करोड़ से अधिक का माल जब्त किया है. जो चार आरोपी गिरफ्तार है वे न्यायालयीन हिरासत में है उनमें सय्यद इरफान, व्यंकटेश भोई, रमेश उत्तेकर, अमोद मेहतर का समावेश है. इसके अलावा अमोद मेहतर की पत्नी भी इस मामले में आरोपी है जिसके बैंक खाते के जरिए करोड़ों का लेनदेन किया गया है. इन सात आरोपियों के अलावा भी जालना के एक और शख्स को इस मामले में गिरफ्तार किए जाने की संभावना है जिसको लेकर पुलिस महकमा जरूरी तैयारियों में जुटा नजर आ रहा है.