
कार्रवाई के डर से विद्यार्थियों में घबराहट परीक्षा देने पहुंचे ही नही
* फोन करने के बावजूद विद्यार्थी अनुपस्थित
जालना: मंगलवार को जालना जिलाधिकारी द्वारा कक्षा १२ के परीक्षा केंद्रों पर पहुंच नकलचियों को पकडने की घटना का विद्यार्थियों पर इतना असर हुआ की आज एक परीक्षा केंद्र पर एक भी विद्यार्थी परीक्षा देने नही पहुंचा. केंद्र प्रमुख द्वारा फोन करने के बावजूद विद्यार्थी नही आए.
बुधवार को जालना तहसिल के रंगनाथराव पाटील परीक्षा केंद्र पर हिंदी विषयी की परीक्षा की व्यवस्था की गई थी. परीक्षा के लिए दो विद्यार्थियों को पहुंचना था. लेकिन उडन दस्तों के दौरे के कारण मंगलवार को वे शायद नाउम्मीद हो गए थे. यही वजह रही की बुधवार को वे आए ही नही. फोन करने पर भी दोनों नही पहुंचे.
इस बीच बुधवार को भी उडन दस्तों के दौरे जारी रहे. अंबड तहसिल के जामखेड में एक नकलची विद्यार्थी पर कार्रवाई की गई. मंगलवार को १७ विद्यार्थियों पर हुई कार्रवाई के बाद सभी केंद्र प्रमुख भी पूरी तरह अलर्ट नजर आए.
