
एकनाथ शिंदे 25 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे – अभिमन्यु खोतकर
* मुख्यमंत्री शिंदे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विविध आयोजन संपन्न
जालना: एकनाथ शिंदे २५ साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे तथा राज्य की जनता के हित में चलाए जा रहे समाज उपयोगी काम आगे भी इसी तरह निरंतर चलते रहेंगे. यह प्रतिपादन शिवसेना युवा सेवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु खोतकर ने किया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को जालना शहर के मंमादेवी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया था. इस समय अभिमन्यु खोतकर के हाथों महाआरती की गई.

इस कार्यक्रम का आयोजन शहरप्रमुख विष्णु पाचफुले द्वारा किया गया था.
इस समय बालासाहेब की शिवसेना के संपर्कप्रमुख पंडित भुतेकर, जिला प्रमुख भाऊसाहेब घुगे, शहरप्रमुख विष्णु पाचफुले, युवा सेने के शैलेश घुमारे, गणेश मोहिते, शुभम टेकाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय शहरप्रमुख विष्णु पाचफुले ने कहा कि महाराष्ट्र को ऐसे मुख्यमंत्री पर गर्व है. महाराष्ट्र के विकास के लिए तथा गरीबों, किसानों, मजदूरों और श्रमिकों के विकास लिए दिन-रात काम काम करने का जो जज्बा एकनाथ शिंदे में है वो इससे पहले की सरकार में नजर नहीं आया.
इस समय दीपक वैद्य, सुशील भावसार, किरण सिरसाठ, निल्सन काबले, योगेश कदम, योगेश रत्नपारखे, सागर पाटील, भूषण बनकर, संतोष चौधरी, राजु माधोवाले, निखिल पगारे, किशोर शिंदे, रामकिसन कालंदे, मंगेश कापसे, रमेश खैरे, सोनू सावले, गणेश साबले, आंनद गोलगे, आमरिश सुपाकर, संतोष परलकर, गणेश राऊत, सुरेश घोडे, प्रकाश घोडे, अंकित काले, विजय हजारे, पाडुसेठ खरे, काताराव राजनकर, नजिर शेख आडुभाई, चंद्रसेन निर्मल, चंत्रभुज शेजुल, राम भुतेकर, शंकर मोहिते, बडे खान, इरशाद अब्दुल, मोही अक्कू भाई, आदित्य खडागले, राज रत्नपारखे, भोला काबले, मनोज धानोरे, राजू जाधव, राम खाडेभारड, संतोष बोबडे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.

* सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण
गुरुवार को शहर के गांधी चमन स्थित महिला व बाल अस्पताल में युवा सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु खोतकर के हाथों मरीजों को फल वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले द्वारा किया गया था.