
जालना में आज से दो दिवसीय रेनबो एज्युफेस्ट * अकादमिक, व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ व्यक्तित्व विकास, कैरियर के अवसरों पर विचार-मंथन
जालना: जालना के रोटरी क्लब रेनबो द्वारा शहर के रुक्मिणी गार्डन में 10 से 11 फरवरी तक दो दिवसीय रेनबो एजुफेस्ट-2023 का आयोजन किया है. यह जानकारी रोटरी रेनबो के अध्यक्ष डॉ प्रशांत पलानीटकर और सचिव डॉ प्रतिभा श्रीपत ने दी. इस दौरान अकादमिक, व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ व्यक्तित्व विकास, कैरियर के अवसरों पर विचार-मंथन किया जाएगा.
प्रकल्प प्रमुख डॉ आरती मंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित रेनबो एज्युफेट की शुरुआत शुक्रवार से होगी. सुबह १० से १ बजे तक विज्ञान प्रदर्शन तथा वक्तृत्व स्पर्धा का फाइनल मुकाबला होगा. दोपहर दो से तीन बजे तक ज्येष्ठ पत्रकार सुरेश केसापूरकर दैनिक जीवन में विज्ञान इस विषय को लेकर तथा दोपहर ३ बजे संगमनेर की रचना मालपाणी मनोबल- सफलता का मूल मंत्र इस विषय पर मार्गदर्शन करेगी.
शनिवार ११ फरवरी की सुबह १० से ११ बजे तक डॉ अमोल देशमुख द्वारा स्क्रीन डीएडिक्शन, 11 बजे पुणे के डॉक्टर हेमंत राजोपाध्ये भाषा और इतिहास से दोस्ती, दोपहर १२ बजे औरंगाबाद के देविदास राठोड द्वारा तकनीकी शिक्षा और व्यवसाय विषय पर मार्गदर्शन करेंगे. दोपहर ३ बजे पुणे के नवनीत मानधना अपने अनुभव सभी के सामने रखेंगे. इसी के साथ परिसंवाद भी होगा जिसमें मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. सूरज सेठीया, उद्योजक जितेंद्र राठी, छाती विकार विशेषज्ञ डॉ. नितीन गादिया, प्रगतिशील किसान डॉ. सुयोग कुलकर्णी, आर्टिस्ट रवी कोंका, गृह उद्योग की रिचा राठी, क्रिकेटर मीना गुरुवे भाग लेंगे.
शाम ४.३० बजे अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम होगा. इसमें करियर कैसे चुना जाए इसको लेकर करिअर कौन्सिलर प्रो श्रीकांत कलंत्री मार्गदर्शन करेंगे. इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह होगा.
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता रोटरी के नियोजित प्रांतपाल डॉ सुरेश साबू. हभप भगवान महाराज आनंदगडकर, रोटरी के सहायक प्रांतपाल डॉ स्वप्निल बडजाते उपस्थित रहेंगे. वक्तृत्व स्पर्धा के विजेता को टॅलेंट आॅफ जालना अवार्ड तथा ज्येष्ठ संगीतज्ञ शैलेंद्र टिकारिया और जेष्ठ फोटोग्राफर बाबुराव व्यवहारे इन दोनों दिग्गजों को पिनॅकल अवार्ड से नवाजा जाएगा.
इस उपक्रम में जिले भर की १५ स्कूलों के १२०० विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा प्रेमी नागरिकों को बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने का आह्वान किया गया है.
